madhusmita woh kisi aur se milke aa rahe hain şarkı sözleri
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
वो किसी और किसी और से मिलके आ रहे है
वो किसी और किसी और से मिलके आ रहे है
फिर भी हम उनका इंतजार कर रहे है
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
वो किसी और किसी और से मिलके आ रहे है
फिर भी हम उनका इंतजार कर रहे है
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
आ आ आ आ आ आ
बारिश के पानी में यूँ आँसू छुपा रहे
हम दर्द को तो अपने ऐसे भुला रहे हैं
आ आ आ आ आ आ
बारिश के पानी में यूँ आँसू छुपा रहे हैं
हम दर्द को तो अपने ऐसे भुला रहे हैं
तोड़ेगा ना कभी वो उसने किए जो वादे
देके तसल्ली दिल को अपने मना रहे हैं
देके तसल्ली दिल को अपने मना रहे हैं
वो दगा हमसे बार बार ही करते जा रहे हैं
वो दगा हमसे बार बार ही करते जा रहे हैं
हम हैं की उन पर बेहिसाब मर रहे हैं
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
आ आ आ आ आ आ
ऐ काश वो भी समझे हालात मेरे दिल के
उनके ही दर्द में तो आँखें यह मेरी छलके
ऐ काश वो भी समझे हालात मेरे दिल के
उनके ही दर्द में तो आँखें मेरी यह छलके
आघोष में किसी के लम्हे वो जब गुज़ारे
साँसें यह मेरी उनकी आरज़ू में सुलगे
साँसें यह मेरी उनकी आरज़ू में सुलगे
वो सर-ए-आम बदनाम हमे किए जा रहे हैं
वो सर-ए-आम बदनाम हमे किए जा रहे हैं
फिर भी हम उनपे ऐतबार कर रहे हैं
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
फिर भी हम उनका इंतेज़ार कर रहे हैं
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है
एक बेवफा से हम कितना प्यार कर रहे है

