n. dutta kahoji tum kya kya kharidoge [geetmala hit] şarkı sözleri
कहोजी तुम क्या क्या
सुनोजी तुम क्या क्या
कहोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
लालजी तुम क्या क्या
मियां जी तुम क्या क्या
बाबूजी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
कहोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
ये बलखाती हुयी ज़ुल्फ़ें
ये लहराते हुए बाजू
ये होठों की जवान मस्ती
ये आँखों का हसीं जादू
अदाओं के ख़ज़ाने
जवानी के तराने
अदाओं के ख़ज़ाने
जवानी के तराने
अदाओं के ख़ज़ाने
जवानी के तराने
बहारों के ज़माने
कहो जी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
तडपती शोकियाँ देदूं
मचलता बांकपन दे दूँ
अगर तुम इक काली मांगो तो
मैं सारा चमन देदूं
तडपती शोकियाँ देदूं
मचलता बांकपन दे दूँ
है अगर तुम इक काली मांगो तो
मैं सारा चमन देदूं
है ये मस्ती के घेरे ये महके अँधेरे
ये मस्ती के घेरे ये महके अँधेरे
ये मस्ती के घेरे ये महके अँधेरे
ये रंगीन डेरे
कहोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
लाला जी तुम क्या क्या
मियां जी तुम क्या क्या
बाबू जी तुम क्या क्या खरीदोगे
सुनोजी तुम क्या क्या खरीदोगे
कहोजी तुम क्या क्या खरीदोगे