n. dutta maine chand aur sitaron ki [short] şarkı sözleri
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
मुझको रातों की स्याही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
मै वो नगमा हु
जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
मै वो नगमा हु
जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
वो मुसाफिर हूँ जिसे कोई भी मंजिल न मिली
वो मुसाफिर हूँ जिसे कोई भी मंजिल न मिली
ज़ख्म पाये है बहारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
किसी गेसु किसी आँचल का सहारा भी नहीं
किसी गेसु किसी आँचल का सहारा भी नहीं
रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
मेरी नज़रों ने नज़रो की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
मुझको रातों की स्याही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी