nabyla maan ps anthem [from ps-2 hindi] şarkı sözleri

यह तो होता ही आया है होता रहेगा हरदम करुणा लड़ना जुंग होगी जोखम जंग में होगी बरबादियाँ होंगी चालें भारी रातें जब बीत जाएगी तो होगी जहाँ हो होगी सुबह उजालों के रेशम से सुबह बुनेंगे सुबह तो होनी थी होगी होगी सुबह खोलो खोलो ये गगन सूर्य को जगाना है पीठ पर ज़माना है ज़मीन संभालना नयी है नयी है सुबह भी नयी और बाकी सब यह पुराना है खोलो खोलो ये गगन सूर्य को जगाना है पीठ पर ज़माना है ज़मीन संभालना नयी है नयी है सुबह भी नयी और बाकी सब यह पुराना है हे सूर्य भी कबतक नींद में हे आकाश ओढ़ के सोएगा जागे जागे जागे जल जंगल जंगलों के पत्ते पत्ते पे जागी शबनम पूरी ज़मीन जागी जागी रे जागी रे जागी सुनेहरी सुनेहरी सुबह जागी हाथ दो हाथ में तुम जो हो साथ में धूप से मांझी है यह ज़मीन सांझी है रौशनी लाया हूँ ज़िंदगी लाया हूँ ज़िंदगी का तराना गाते रहो किरणों में खुला हुआ सोने से धुला हुआ यह जो लाल रंग है लहू में घुला यह नया है यह सुनेहरा सवेरा है ताज है ज़मीन का सेहरा है किरणों में खुला हुआ सोने से धुला हुआ यह जो लाल रंग है लहू में घुला यह नया है यह सुनेहरा सवेरा है ताज है ज़मीन का सेहरा है
Sanatçı: Nabyla Maan
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 3:03
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Nabyla Maan hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı