naezy hum hain insaaf şarkı sözleri
हम हैं इन्साफ हम हैं
हम हैं इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम से
बदलेगा ये ज़माना
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
शरीफों का दोस्त
हरामियों का पत्ता साफ़
पत्ता साफ़ पत्ता साफ़ पत्ता साफ़ पत्ता साफ़
अपुन का काम अपुन का नाम
दोनों इस इन्साफ
दोनों इस इन्साफ भाई
जब जब धरती पे कहीं पाप होगा (कहीं पाप होगा)
पापी का पापड़ बनाने उसका बाप होगा (होगा)
नेवला कूदेगा अब जैसा भी सांप होगा (होगा)
इक इक गली अब अपना जाप होगा (अब अपना जाप होगा)
हा हा हा
अपुन का काम अपुन का नाम
दोनों इस इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम हैं
हम हैं इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम से
बदलेगा ये ज़माना
इसलिए रहना अब इन्साफ से डर के
काम के बाद शराफ़त से रहना घर पे
क्योंकि बाहर हम हैं
चारों तरफ हम हैं
मतलब की
भ्रष्टाचार का गला कटेगा
अब तो होगा कमाल
धोकेबाज़ी का भांडा फूटेगा
अब होगा धमाल
सत्याग्रह का डंडा पड़ेगा
करेगा इनकी लाल
सारे देशद्रोही पीटेंगे देखो आया बवाल
सारे देशद्रोही पीटेंगे देखो आया बवाल
देखो आया बवाल
नाम और काम
दोनों इस इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम हैं
हम हैं इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम से
बदलेगा ये ज़माना
हम हैं इन्साफ हम हैं
हम हैं इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम से
बदलेगा ये ज़माना
शरीफों का जीना मुश्किल
आज़ादी में घूम रहे कमीने बिंदास
साले कर रहे हैं कांड रोज़
हर तरफ है भ्रष्ट्राचार
हर दिन नये मसले
मसलों को सुलझाने वाले पे ही अत्याचार है
अब बहोत्त सह लिए अत्याचार
पाप करने वालों को साफ़ करना पड़ेगा
समाप्त करना ज़रूरी है
हक की लड़ाई
जुर्म हो जहां भी
होगी उसकी पिटाई
धोकेबाज़ों को दबोचे
कर ना पाए कुछ भी
खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे
हमसे बचना मुश्किल
देश की अवाम थोडा सोचे
देशद्रोहियों की हार होगी
जीत इन्साफ की
गन्दी हवा होगी पर
चलेगी हवा साफ़ सी
हम हैं इन्साफ हम हैं
हम हैं इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम से
बदलेगा ये ज़माना
हम हैं इन्साफ हम हैं
हम हैं इन्साफ
हम हैं इन्साफ हम से
बदलेगा ये ज़माना