pahaad premika şarkı sözleri
मुझसे करीब तू मेरे
नदियों सी बहती मुझमें
सपनों में नैन तेरे
तेरे लिए मैं हूँ
उड़े आज़ाद पंछी उड़ चले
तू है मेरा खयाल आज़ाद
प्रेमिका
प्रेमिका
प्रेमिका
प्रेमिका
ये पनघट पे यूँही
ताकूँ जो दूर छुपके तुझे
तो भवरे ये छेड़ते हैं मुझको सभी
ये नैनों से तेरे
मुझको सवाल हैं कई
कैसे बसाते ये सारा जहां
खुदमे ही
है नाम संग
हर साँस में
है हर जन यह जाने तू है मेरी
प्रेमिका
प्रेमिका
प्रेमिका
प्रेमिका
प्रेमिका तुम हो मेरी

