palak muchchal teri meri kahaani şarkı sözleri
मुझ में सफर तू करती रहे
हर इक सांस में गुज़रती रहे
शामों सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्मों जां एक है
ना होना कभी तू जुदा
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
देखो न कैसी इजाज़त मिली है
एक दुसरे में हिफ़ाज़त मिली है
जीने की सारी ज़रुरत मिली है
ये जोभी हे जैसा हे यूँही हमेशा
हमेशा रहे जिस तरह
शामो सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्मों जान एक है
ना होना कभी तू जुदा
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
मुझ में सफर तू करती रहे
हर इक सांस में गुज़रती रहे
हमसे ये जो भी हरक़त हुई है
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत हुई है
कुछ इतने हैं हम तुम
कमी कुछ नहीं है
जितना भी जीना है
तुझको ही जीना है
जीते रहें जिस तरह
शामों सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्मों जां एक है
ना होना कभी तू जुदा
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी
तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी

