palak muchhal dil puchta hai şarkı sözleri
हाँ हम दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो
दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो
जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जान के बिना अब कैसे जी लेते हो
दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो हाँ हाँ
मेरे दिल पे तेरा
रंग यूँ चढ़ा है
मेरा रोम रोम तेरा
नाम पढ़ रहा है
तेरे खुशबु से
महक रही हूँ मैं
धड़क रहा तू मुझ में
तड़प रही हूँ मैं
जिसकी आँखों में नमी
आने ना दे कभी
उसको रुला के इतना
कैसे हस लेते हो
दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो
जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जान के बिना अब कैसे जी लेते हो
दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो

