palak muchhal yu tere hue hum şarkı sözleri
कुछ तुम ने कहा
कुछ मैंने सुना
साँसों से हुयी गुफ्तगू
कुछ वादे किये
दो दिलों ने दरमियाँ
हुए इश्क़ से हम रूबरू
तू जहाँ साथ है
मेरी कायनात है
तुझसे ही जुदा हर करम
यूँ तेरे हुए हम
यूँ तेरे हुए हम
क्या जाने तू हमदम
यूँ तेरे हुए हम
तू साज मैं सरगम
सिफा तू मैं मरहम
क्या जाने तू हमदम
यूँ तेरे हुए हम
पल दो पल की ज़िंदगी ये
तेरे संग बिताऊं मैं
गम तुझे ढूंढ पाये ना यूँ
बाहों में छुपाऊ मैं
वो दिन ना ढले
जब तू ना हसे
तेरी ख्वाहिश मेरी आरज़ू
तुझसे ही प्यार है
यारा बेशुमार है
तेरे बिन ये ज़िंदगी है
एक सितम
यु तेरे हुए हम
यु तेरे हुए हम
क्या जाने तू हमदम
यु तेरे हुए हम
तू दरिया में संगम
तू वक्त में मौसम
क्या जाने तू हम दम
यु तेरे हुए हम
यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम)
यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम)
क्या जाने तू हम दम
यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम)

