palomi ghosh yaadon ki almari şarkı sözleri
ये दिल है मेरा या है
एक यादों की अलमारी
इस अलमारी में रखी है मैंने
अपनी ये दुनिया सारी
एक फटी पुरानी jeans
और tshirt beetles वाली
एक chewing gum थी जिसकी घंटों तक
चलती ही रेहती थी हाय जुगाली
एक wallet है leather का
जिसमें रेहती थी कंगाली
एक wallet है leather का
जिसमें रेहती थी कंगाली
एक भूला बिसरा गाना
लाखों हैं निगाहों में
ज़िन्दगी की राह में
सनम हसीं ओ जवां
एक भूला बिसरा गाना
और एक beer
वो भी उधारी वाली
ये दिल है मेरा या है
एक यादों की अलमारी
इस अलमारी में रखी है मैंने
अपनी ये दुनिया सारी
एक rough copy का पन्ना
जिसमें तूने, लिखा था प्यार
जिसे तकिये के नीचे
रख कर मैंने पढ़ा था बारं बार
आंसू और मुस्काने
कुछ मीठी और कुछ खारी
हर ख़ुशी के खातिर thank you
हर गम के खातिर sorry
इस अलमारी के चावी का छल्ला
है तेरी मेरी यारी ओ
ये दिल है मेरा या है
एक यादों की अलमारी
इस अलमारी में रखी है मैंने
अपनी ये दुनिया सारी
इक फटी पुरानी jeans
और tshirt beetles वाली
इक chewing gum थी
जिसको घंटों तक चलती ही रहती थी हाय जुगाली