pamela jain har ek sapne se sundar şarkı sözleri
हो हो हो आ आ
हो हो हो आ आ
हर इक सपने से सुंदर मेरा संसार है
हर इक सपने से सुंदर मेरा संसार है
अपनों से भरा आंगन खुशियाँ हजार है
मुझे कैसे छुये कोई गम थामे है हर कदम
संग संग मेरे सदा अपनों का प्यार है
हो हो हो हो अहा अहा अहा अहा हो हो
हर इक सपने से सुंदर मेरा संसार है
सुबह देखि शामे देखि रातो को देखि चाँद सितारे
सा रे नीं सा माँ सा रे सा
सा रे नीं सा माँ सा रे सा
देखा अपनों की आँखों से तो और भी प्यारे लगे नजारे
और करू मैं क्या बयान कैसे कहू मैं शुकरीयाँ
जान लुटाऊ तो भी कम है एसा ये प्यार है
हो हो हो हो अहा अहा अहा अहा हो हो
हर इक सपने से सुंदर मेरा संसार है
ओ, तुमने ही पढ़ी, तुमने जानी मेरे नैनों की भाषा को
आ आ हां हां हो हो
विश्वास बनाया तुमने ही मेरे जीवन की आशा को
ज़िंदगी भी तुमसे है, रोशनी भी तुमसे है
हर वसंत है तुम्हीं से, तुमसे ही बहार है
हो हो आ आ हर एक सपने से सुंदर मेरा संसार है
अपनों से भरा घर-आँगन, ख़ुशियाँ हज़ार हैं
आ आ हां हां हो हो
हर इक सपने से सुंदर मेरा संसार है