pammi kd hey dukh bhanjan şarkı sözleri
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
सुनलो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
सुनलो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता
सियाराम के काज संवारे
सियाराम के काज संवारे
मेरा करो उद्धार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
अपरंपार है शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
भक्ति भाव से ध्याऊँ तुम्हे
भक्ति भाव से ध्याऊँ तुम्हे
कर दुखों से पार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
जपूँ निरंतर नाम तिहारा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
राम भक्त मोहे शरण में लीजो
राम भक्त मोहे शरण में लीजो
भव सागर से पार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
सुनलो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
सुनलो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार