qaasid ruk jao naa şarkı sözleri
रुक जाओ ना
थम जाओ ना
मेरे लिए ठेहर जाओ ना
बस एक पल, यादों सी
फिर एक बार, दिख जाओ ना
मेरी सांसों में फिर कहीं
फिर कभी बस जाओ ना
रुक जाओ ना
थम जाओ ना
मेरे लिए ठेहर जाओ ना
कम्बख़्त दिल
जीने लगा तेरे बिना
ये दूरियाँ
जीने ना दें तेरे बिना
हाँ, कैसे कहूँ तुझे
ओ मेरी वफ़ा
शायद वो लम्हां ही कहीं
बीत गयी
तेरी कमी तड़पाए जो
तेरी गली से गुज़र जाऊँगा
तेरी कमी तड़पाए जो
तेरी गली से गुज़र जाऊँगा
अंजनी आहट में फिर कभी
तुम मेरे पास तो आओ ना
अंजनी आहट में फिर कभी
तुम मेरे पास तो आओ ना
रुक जाओ ना
थम जाओ ना
मेरे लिए ठेहर जाओ ना
बस एक पल, यादों सी
फिर एक बार, दिख जाओ ना
जाने कहाँ
तेरा कहीं है पता
तेरी तरहा
मेरा नहीं कोई खुदा
हाँ, दूरी सही मगर
हैं ना हम जुदा
हाँ, मेरे लिए कभी
ठेहर जाओ ना
रुक जाओ ना