r. d. burman aisa rangeen sama şarkı sözleri
अरे, चल घोड़े, अरे, चल घोड़े
अरे, चल घोड़े, चल, चल, चल
हे हे
ऐसा रंगीन समा हाय रे
हो अब तो कहीं से कोई आए रे
साथी न यार कोई झगड़ा न प्यार कोई
राही अकेला चला जाए रे
ऐसा रंगीन समा हाय रे हो
अब तो कहीं से कोई आए रे
साथी न यार कोई झगड़ा न प्यार कोई
राही अकेला चला जाए रे
ऐसा रंगीन समा हाय रे हो
हम तो चले सोच के पूरब वाले धाम
पश्चिम चला जाए हमरा ग़ुलफाम
हम तो चले सोच के पूरब वाले धाम
पश्चिम चला जाए हमरा ग़ुलफाम
फिर भी हमारा यार चलता तो है
फिर नहीं दम से हिलता तो है
ओ बेटा डोले रे कैसा लहराए
ऐसा रंगीन समा हाय रे
अब तो कहीं से कोई आए रे
साथी न यार कोई झगड़ा न प्यार कोई
राही अकेला चला जाए रे
ऐसा रंगीन समा हाय रे हो
भगवान बलिहारी, मैं वारि
इसकी मुंडी तो ठकाने पर आ गई
अरे हम भी मन के राजा
अपनी भी है शान
घोड़े पे हवा के निकले सीना तान
अरे हम भी मन के राजा
अपनी भी है शान
घोड़े पे हवा के निकले सीना तान
पर जैसे हो नदीया पानी बिना
राजा अधूरा है रानी बिना
हो जीवन आधा तो दिया बिताए रे
ऐसा रंगीन समा हाय रे हो
हो अब तो कहीं से कोई आए रे
साथी न यार कोई झगड़ा न प्यार कोई
राही अकेला चला जाए रे
ऐसा रंगीन समा हाय रे हो
हो अब तो कहीं से कोई आए रे
साथी न यार कोई झगड़ा न प्यार कोई
राही अकेला चला जाए रे
राही अकेला चला जाए रे
ये लो, हम घोड़े से गिर गए