r. d. burman char dinon ki hai yeh zindagani şarkı sözleri
हे चार दिनों की ये ज़िंदगानी
घड़ी जो बीत गई फिर नहीं आनी
यारा यारा यारा यारा
हर एक पल रंगीन बनाओ
हंसते हुए हर ग़म पा जाओ
यारा यारा
हे चार दिनों की है ये ज़िंदगी
घड़ी जो बीत गई फिर नहीं आनी
यारा यारा यारा यारा यारा यारा
जो इस दुनिया से डर जाए
मौत से पहले वो मर जाए
नाम उसका जहां में रहेगा
काम निराला जो कर जाए
यारा यारा
मरना तो सबको है दुनिया है पानी
घड़ी जो बीत गई फिर नहीं आनी
यारा यारा हो
हे सुन ले ज़माना हमारा तराना
हमने बनाया जहां को दीवाना
हम इस दुनिया के दम से नहीं हैं
अपने ही दम से है सारा ज़माना
यारा यारा
अरे गुल वो खिलाएगी अपनी जवानी
घड़ी जो बीत गई फिर नहीं आनी
यारा यारा
दिल में बसा लिया प्यार तुम्हारा
प्यार जो है जीने का सहारा
बिछड़ेंगे हम ना ये अरमा लेके
अगले जनम में मिलेंगे दोबारा यारा
दिल में बसा लिया प्यार तुम्हारा
प्यार जो है जीने का सहारा
बिछड़ेंगे हम ना ये अरमा लेकर
अगले जनम में मिलेंगे दोबारा
यारा यारा
रहेगी जहां में हमारी कहानी
घड़ी जो बीत गई फिर नहीं आनी
यारा यारा यारा यारा
हे चार दिनों की ये ज़िंदगानी
घड़ी जो बीत गई फिर नहीं आनी
यारा यारा यारा यारा
यारा यारा यारा यारा
यारा यारा यारा यारा
यारा यारा यारा यारा
यारा यारा यारा यारा