r. d. burman commentary and kitna pyara wada hai şarkı sözleri
खैर साहब, वो साल 1972 भी R. D. Burman का साल कहा जा सकता हैं
उस साल आर.डी. बर्मन ने पाँचवें दशक की 10-11 फिल्मों चली
और इसके बाद लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 9-10 फिल्मों के गीतों के साथ
और शंकर-जयकिशन की 7-8
और कल्याणजी-आनंदजी की 4-5 फिल्मों के गीत भी काफ़ी चले
ओ सोनिये मार सुटिया
R. D. Burman के एक बड़े हिट कारवा के बाद कई गीत चले थे साहब,
मगर एक बड़ा ही स्वीट गाना ज़रा पीछे रह गया था छाय में
याद कीजिए अपनी महबूबा की मतवाली आँखें और कहिये
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
ओ साथिया, ओ बेलिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
हो उजाला, या अँधेरा
कहीं ना छूटे, हाथ मेरा
कोई मेरा ना तेरे बिन
पिया निभाना साथ मेरा
अरे, कोरा कोरा, गोरा गोरा, ये अंग तोरा, हाय
पागल मोहे बना दिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
बरसों मैंने, मन जलाया
मिली पलकों की तब ये छाया
काँटे मेरे तन में टूटे
गले से तूने तब लगाया
हो सैयां प्यारे, चलता जा रे, बैयाँ डारे, हाय
गरवा तोहे लगा लिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
रोज़ उठाके ये नयनवा
छुआ करुँगी तोरा मनवा
जैसे पहली बार चाहा
सदा चाहूंगी मैं सजनवा
हाय, तेरे नैना, मेरे नैना, फ़िर क्या कहना, हाय
क्या-क्या न मैंने पा लिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
ओ साथिया, ओ बेलिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
ओ साथिया, ओ बेलिया
और अब जो कारवा चलेगा बहनो और भाईओ
उस साल की संगीत सीडी की हिट गीतों की
झल्को का कारवा है जिसमे कुछ सितारों भी साथ साथ चलेंगे