r. d. burman ham to hai raahi dil ke şarkı sözleri
आ हे हे हे हे
ये हे हे सारा री रु रु
हो हो हो
हम तो हैं राही दिल के
पहुंचेंगे रुकते चलते
मंजिल है किसको प्यारी हो
अरे हम तो मन के
राजा राजा की चली सवारी
हो सुनो ज़रा
हम तो हैं राही दिल के
पहुंचेंगे रुकते चलते रे
री री रु रु
री री रु रु
वा व वा व वा व
हम वो अलबेले हैं सारी
दुनिया से झेले हैं
अपने तो सपने लाखों
कहने को अकेले हैं
अरे सबका बोझ लेके
चलती है अपनी लारी
अरे हो सुनो ज़रा
हम तो हैं राही दिल के
पहुंचेंगे रुकते चलते रे
जब तक चलते जाए
सबका दिल हो अपनाए
जब रोए कोई दूजा नैना
अपने छलक आए
प्यारे काम आएगी सुन
ताजा बात हमारी
अरे हो सुनो ज़रा
हम तो हैं राही दिल के
पहुंचेंगे रुकते चलते
हरे हरे शंकर जय शिव शंकर
भूषण वल्लभ जय महेश्वर
अब्दुल अल्ला हु अकबर
अल्ला हु अकबर
हरे हरे शंकर जय शिव शंकर
भूषण वल्लभ जय महेश्वर
अब्दुल अल्ला हु अकबर
अल्ला हु अकबर
अल्ला हु अकबर
हरे हरे अल्ला अल्ला
हरे हरे अल्ला अल्ला
हरे हरे अल्ला अल्ला
पंडित मुल्ला दंटे पर
हम सबका दुःख बांटे
सारे हैं अपने प्यारे
बोलो किसका गला कटे
रामू या रामजानी
अपनी तो सबसे यारी
अरे ओ सुनो ज़रा
हम तो हैं राही दिल के
पहुंचेंगे रुकते चलते
मंजिल है किसको प्यारी हो
अरे हम तो मन
के राजा राजा की चली सवारी
हो सुनो ज़रा