r. d. burman kuchh to log kahenge şarkı sözleri
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है केहना
हो हो हो हो हो हो
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है केहना
छोडो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है केहना
आ आ आ आ आ आ
द द द द नी दे दे
छन न छनन बनन बनन
कुछ रीत जगत की ऐसी है
हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है तेरा नाम है क्या
सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यों संसार की बातों से
भीग गए तेरे नैना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है केहना
छोडो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है केहना
हम्म हम्म हम्म हम्म