R RAJ şarkı sözleri
जाना ,मैं आशिकी में डूबता था,
सहारा तिनके का, वो ना बचा सका,
अमृत समझ के पी बैठा था जिसे,
अब मिल रही मुझे हर घुट की , सजा यहां..
इस सफर में जाना कौन, किसके पास था,
इस सफर में,मुझे कभी दिखता नही रास्ता था,
तुझ से भी अब बढ़ गया फासला,
कला ने बेच दी , मेरी, सारी ये ,जायजात,
ये नज़रे जाना अब भी , तूझे खोजती है ,
अपने आंसू को , खुद से ही पोछती है,
क्या हुआ था, पूछे नहीं आप,
मिले नहीं आप, तो खुद को क्यूं कोसती है,
दूर जाने से , तुझको नही रोकती है,
कागज मेरे , आंसू को ही तो सोखती है,
आपकी यादों में, लिख दिए किताब,
प्यार नही चलेगा, ऐसा, क्यूं तू सोचती है,
कोई तो रास्ता हो, दूरियां ये, मिटाने का,
करूं joke मैं, try तुझे, हंसाने का,
हर शाम , गुनगुनाती मेरे गाने,
वरना मतलब नही होते इन दर्द भरे गाने का,
कोई तो वजह होगी, तू मुझ से यूं दूर हो,
लिखता पन्नो पे, पर तुम ही मेरा सुर हो, काली रातों में, चांद के बराबर,
मेरी जिंदगी की , एक वही नूर हो,
कोहिनूर हो , या उससे ज्यादा कीमती,
तेरे साथ पल गुजारने की dream थी,
आशिक आवारा क्यूं घूमता मैखानो में,
दर्द भरा सीने में, baby you feel me..
डर लगा रहता है, कोई तुझे छीन ना ले,
सपने देख रहा, कोई मुझ से, नींद ना ले,
हर दिन, गिन रहा तेरी याद में,
डर लगा रहता की कोई पहले गिन ना ले