raahein kumar टूटे हुए सपने şarkı sözleri
[Intro]
दूर की आवाज़ें, टूटी उम्मीदें
खामोशी में छिपी चीखें हैं
दिल की धड़कन थम सी गई
[Verse 1]
बाबा की आंखों में देखा वो डर
जब टूट गई थी सारी कहर
System की मार ने कर दिया बर्बाद
हम जैसों की कहानी, कौन करे याद
[Chorus]
Digital दुनिया में हम खो गए
Screens पे दर्द के मंज़र रो गए
कितने सपने बिखरे, कितने लोग
Bass की धुन में छुपा है ये रोग
[Verse 2]
मैं देखता हूं वो मासूम चेहरे
टूटे घरों में बचे हैं ठहरे
कोई सुने या ना सुने उनकी पुकार
मेरी धुनों में जिंदा है उनका प्यार
[Bridge]
Glitch की दुनिया में tabla बजे
दर्द के ocean में हम तैर गए
यूं ही चलता रहेगा ये खेल
System तोड़ेगा कब तक ये जेल
[Chorus]
Digital दुनिया में हम खो गए
Screens पे दर्द के मंज़र रो गए
कितने सपने बिखरे, कितने लोग
Bass की धुन में छुपा है ये रोग
[Outro]
बच्चों की हंसी में उम्मीद की किरण
टूटे दिलों में नई सुबह का पन
हम फिर उठेंगे, हम फिर चलेंगे
इस तूफ़ान को भी पार करेंगे

