raahi hamne sanam ko khat likha [lofi flip] şarkı sözleri
हो ओ हमें बस ये पता है वो
बहुत ही ख़ूबसूरत है
लिफ़ाफ़े के लिये लेकिन
पते की भी ज़रूरत है
हमने सनम को ख़त लिखा
ख़त में लिखा
ऐ दिलरुबा दिल की गली
शहर-ए-वफ़ा
हमने सनम को ख़त लिखा
ख़त में लिखा
पहुँचे ये ख़त जाने कहाँ
जाने बने क्या दास्ताँ
पहुँचे ये ख़त जाने कहाँ
जाने बने क्या दास्ताँ
उस पर रक़ीबों का ये डर
लग जाये उनके हाथ गर
कितना बुरा अंजाम हो
दिल मुफ़्त में बदनाम हो
ऐसा न हो ऐसा न हो
अपने खुदा से रात दिन माँगा किये हम ये दुआ
हमने सनम को
हमने सनम को ख़त लिखा
ख़त में लिखा
ऐ दिलरुबा दिल की गली
शहर-ए-वफ़ा
हमने सनम को ख़त लिखा
ख़त में लिखा

