Raahi

Jeevan Ki Aapadhapi Mein Kab Waqt Mila [LoFi]

raahi jeevan ki aapadhapi mein kab waqt mila [lofi] şarkı sözleri

जीवन की आपाधापी में कब वक्त मिला कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूं जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला जिस दिन मेरी चेतना जगी मैंने देखा मैं खड़ा हुआ हूं दुनिया के इस मेले में हर एक यहां पर एक भुलावे में भूला हर एक लगा है अपनी अपनी दे-ले में कुछ देर रहा हक्का-बक्का, भौंचक्का सा आ गया कहां, क्या करूं यहां, जाऊं किस जगह फ़िर एक तरफ़ से आया ही तो धक्का सा मैंने भी बहना शुरु किया इस रेले में यूँ बाहर की रेला ठेली ही क्या कम थी जो भीतर भी भावों का ऊहापोह मचा जो किया, उसी को करने की मजबूरी थी जो कहा, वही मन के अंदर से उबल चला जीवन की आपाधापी में कब वक्त मिला कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूं जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला मेला जितना भड़कीला रंग-रंगीला था मानस के अंदर उतनी ही कमज़ोरी थी जितना ज़्यादा संचित करने की ख्वाहिश थी उतनी ही छोटी अपने कर की झोरी थी जितनी ही ठहरे रहने की थी अभिलाषा उतना ही रेले तेज़ ढकेले जाते थे क्रय-विक्रय तो ठंडे दिल से हो सकता है यह तो भागा-भागी की छीना-छोरी थी अब मुझसे पूछा जाता है क्या बतलाऊं क्या मान अकिंचन बिखरता पथ पर आया वह कौन रतन अनमोल मिला ऐसा मुझको जिस पर अपना मन प्राण निछावर कर आया यह थी तकदीरी बात, मुझे गुण-दोष ना दो जिसको समझा था सोना, वह मिट्टी निकली जिसको समझा था आंसू, वह मोती निकला जीवन की आपाधापी में कब वक्त मिला कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूं जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला
Sanatçı: Raahi
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 2:33
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Raahi hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı