raahi jhoom barabar jhoom sharabi [lofi flip] şarkı sözleri
ना हरम में ना सुकूँ मिलता है बुत ख़ाने में
चैन मिलता है तो साक़ी तेरे मैख़ाने में
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
काली घटा है मस्त फ़ज़ा है
काली घटा है मस्त फ़ज़ा है
जाम उठाकर घूम घूम घूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
आहा आह आहा आह आहा आह आहा आह
आ आ आ आ आ आ आ
झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम झूम
आज अँगूर की बेटी से मुहब्बत कर ले
शेख़ साहब की नसीहत से बग़ावत कर ले
इसकी बेटी ने उठा रखी है सर पर दुनिया
ये तो अच्छा हुआ अँगूर को बेटा ना हुआ
कम से कम सूरत ए साक़ी का नज़ारा कर ले
आ के मैख़ाने में जीने का सहारा कर ले
आँख मिलते ही जवानी का मज़ा आयेगा
तुझको अँगूर के पानी का मज़ा आयेगा
हर नज़र अपनी ब सद शौक़ गुलाबी कर दे
इतनी पी ले के ज़माने को शराबी कर दे
जाम जब सामने आए तो मुकरना कैसा
बात जब पीने की आ जाए तो डरना कैसा
धूम मची है आहा मैख़ाने में आहा
धूम मची है मैख़ाने में
तू भी मचा ले धूम धूम धूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम शराबी झूम बराबर झूम

