raahi kya hua tera wada [analogue mix] şarkı sözleri
याद है मुझको
तूने कहा था
तुमसे नहीं रूठेंगे कभी
दिल की तरह से
हाथ मिलें हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाहों में
बीती हर शाम
बेवफा यह भी
क्या याद नही
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आखरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
ओ कहने वाले मुझको फरेबी
कौन फरेबी है ये बता
वो जिसने गम लिया प्यार के खातिर
या जिसने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
के तुझे कुछ भी याद नही
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आखरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा

