raahi na jane kyon hota hai [lofi flip] şarkı sözleri
न जाने क्यूँ, होता है ये ज़िंदगी के साथ
अचानक ये मन
किसी के जाने के बाद करे फिर उसकी याद
छोटी छोटी सी बात न जाने क्यूँ
जो अंजान पल
ढल गये कल आज वो
रंग बदल बदल मन को मचल मचल
रहें, न चल न जाने क्यूँ वो अंजान पल
सजे बिना मेरे नैनों मे
टूटे रे हाय रे सपनों के महल
न जाने क्यूँ होता है ये ज़िंदगी के साथ
अचानक ये मन
किसी के जाने के बाद करे फिर उसकी याद
छोटी छोटी सी बात न जाने क्यूँ

