raahi pehla nasha [lofi 1] şarkı sözleri
चाहे तुम कुछ ना कहो
मैने सुन लिया
के साथी प्यार का
मुझे चुन लिया चुन लिया
मैंने सुन लिया
पहला नशा.. पहला खुमार
नया प्यार है.. नया इंतज़ार
कर लू मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार मेरे दिल-ए-बेकरार
तू ही बता पहला नशा.. पहला खुमार
उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं
उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं
एक कर दूँ आसमान और ज़मीं
कहो यारों क्या करूँ, क्या नहीं
पहला नशा.. पहला खुमार
नया प्यार है.. नया इंतज़ार
कर लू मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार
मेरे दिल-ए-बेकरार, तू ही बता
पहला नशा.. पहला खुमार

