raahi rim jhim ke geet [lofi flip] şarkı sözleri
रिम झिम के गीत सावन गाए गाए
भीगी भीगी रातों में
रिम झिम के गीत सावन गाए गाए
भीगी भीगी रातों में
होठों पे बात दिलकी आए आए
भीगी भीगी रातों में
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ ओ ओ)
तेरा मेरा पुछे नाता
बड़ी वो ये घटा घनघोर है
चुप हूँ ऐसे में कह दू कैसे
मेरा साजन नहीं तू कोई और है
के तेरा नाम होठों पे मेरे तेरे
सपने मेरी आँखों में
के रिम झिम के गीत सावन गाए हाए
भीगी भीगी रातों में

