raahi tu pee aur jee [lofi flip] şarkı sözleri

सर्दी में जब पियोगे यारों सर्दी में जब पियोगे यारों गरम कोट बन जायेगा ये आई गरमी को मदिरा जल ठन्डक तुमको पहुँचाएगा अरे रंग भरेगा सपनों में, आँखों में जब ये बस जायेगा मन को तेरे मीत तेरा बस यहीं कहीं पे मिल जायेगा काहे को तू फिरे अकेला अरे काहे को तू फिरे अकेला, देख ज़रा मौजों का मेला आ तू भी आ, लहरा अरे आओ ना अकेले, कभी रहो ना अकेले कभी सभी कह गये कबीर के ऊपर नीचे, आगे पीछे, छाई कैसी मस्ती ज़रा पी और जी ये गुजराती वो बंगाली ये गुजराती वो बंगाली, ये दिलवाला वो दिलवाली मैं देसी हूँ तू परदेसी, फिर भी धड़कन है एक जैसी अरे, ये मद्रासी, वो पंजाबी, हर ताले की है एक चाभी प्यार के मारे, सब बेचारे, गोरे, काले, ये मतवाले अरे worker हो या मालिक मिल का Worker हो या मालिक मिल का, रात का प्यासा, भूखा दिन का आ तू आ ना घबरा उधार ना चढ़ाओ कभी, पैसे साथ लाओ अभी अभी ये दुकान है खुली के पहली पहली बिक्री मेरी, बेचूँ मैं तो सस्ती ज़रा पी और जी
Sanatçı: Raahi
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 2:46
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Raahi hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı