raahi tujhe bulayen yeh meri bahen [lofi flip] şarkı sözleri
आहा आ आ आहा आहा
तुझे बुलाए ये मेरी बाँहें
ना ऐसी गंगा कहीं मिलेगी
मैं तेरा जीवन मैं तेरी किस्मत
के तुझको मुक्ति
यही मिलेगी
मेरे ही पास तुझे आना हैं
तेरे ही साथ मुझे जाना हैं
मेरे ही पास तुझे आना हैं
तेरे ही साथ मुझे जाना हैं
गंगा ये तेरी है फिर कैसी देरी है
आजा रे आजा रे अब आ भी जा
तू आ भी हो आ भी जा
पहाड़ियों की बुलंदियों से
कभी कनारों की दरमियाँ से
कभी नज़र से कभी ज़ुबाँ से
तुझे पुकारा कहाँ कहाँ से

