raahi tumko hi chahenge hum [lofi flip] şarkı sözleri
ओ ओ ओ ओ
प्यार के मोड़ पर चल दिए छोड़ कर
क्या मिला है तुम्हें दिल मेरा तोड़ कर
मुझको प्यारा लगे हर सितम
तुमको ही चाहेंगे हम, तुमको ही चाहेंगे हम
तुमको ही चाहेंगे हम, तुमको ही चाहेंगे हम
प्यार के मोड़ पर चल दिए छोड़ कर
क्या मिला है तुम्हें दिल मेरा तोड़ कर
मुझको प्यारा लगे हर सितम
तुमको ही चाहेंगे हम, तुमको ही चाहेंगे हम
तुमको ही चाहेंगे हम, तुमको ही चाहेंगे हम
तुमसे तो है ये मेरी ज़िदगी
मेरी वफ़ा ये मेरी आशिक़ी
ढूँढे तुम्हें ये हमारी नज़र
तड़पा करूँ मैं तो शाम-ओ-सहर
गुज़रे ना ये रात-दिन क्या करें
ये ज़िन्दगी तेरे बिन क्या करें
क्या यही है मोहब्बत सनम
तुमको ही चाहेंगे हम, तुमको ही चाहेंगे हम
तुमको ही चाहेंगे हम, तुमको ही चाहेंगे हम

