raajeev v bhalla aag ka dariya şarkı sözleri
लेने का तो मन ना कर रा
फिर भी ले रहे chance हम
लाइफ की आड़ी टेढ़ी beat पे
जमके कर रहे dance हम
पासा फेंक के देख ले
छह आया या एक सीढ़ी
Queen मिलेगी या फिर
काटेगा कोई snake
Fake है माता fake पिता है (ओ ओ)
मगर ये समस्या असली है (ओ ओ)
किस्मत की जो pant है ढ़ीली (ओ ओ)
नाड़े से वो कस ली है (ओ ओ)
मंगल उल्टा शनि है वखरी राहु केतु अड़े हुए
सारी की सारी planning की राह रोक के खड़े हुए
पंडित बोले ना जी ना जी ना जी ना जी (ओ ओ)
देखो हारी हुयी है बाजी बाजी बाजी बाबा बाजी
हरे हरे नोटों से पंडित को मनाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है (ओ ओ ओ)
आग का दरिया है डूब के जाना है (ओ ओ ओ)
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है (ओ ओ ओ)
एक से एक नमूने भेजे लेकिन खुद ना आए रहे
सच्ची सच्ची कहो प्रभु क्यों भगतन को तड़पाये रहे
ओ ओ ओ
एक से एक नमूने भेजे लेकिन खुद ना आए रहे
सच्ची सच्ची कहो प्रभु क्यों भगतन को तड़पाये रहे
सब में मैं तुमको देखूं लेकिन सारे ऐवें हैं
Hakka noddle समझा जिनको ये तो सारे सेवई हैं (ओ ओ ओ)
देसी सेवईं से देख देख देख (ओ ओ ओ)
देसी सेवईं से chaomin बनाना है
ओ ओ
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है
माहरी मंगेतर whiskey वाली
माहरी ऐ मंगेतर whiskey वाली रे
ठर्रे वालो रे नवाब
रे ठर्रे वालो रे नवाब
कयों रे मंगेतर ने
ठर्रे वालो रे नवाब
कयों रे मंगेतर ने ऐ ऐ ऐ (?)
एक समस्या उठाकर पटकी (ओ ओ ओ)
इब दूजी की बारी से (ओ ओ ओ)
जयपुर जा के जाट हुए (ओ ओ ओ)
इब अगला roll बिहारी से (ओ ओ ओ)
नए नए है चेहरे जिनपर
नयी कलर की माला है
नखली चाबी लेकर बैठा
बड़ी गजब का ताला है
खुद ही पे परदे कर (ओ ओ ओ)
खुद ही पे परदे कर
खुद पर ही नाव बनाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है (ओ ओ ओ)
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है
आग का दरिया है डूब के जाना है (ओ ओ ओ)
आग का दरिया है डूब के जाना है (ओ ओ ओ) (?)

