raajeev v bhalla chintu ka birthday şarkı sözleri
काला धुवन सड़कों पर फैला है
ओ ओह एक गली चुपके से अंदर जाती है
ओ दरवाजे पर ताले है लेकिन देखो
चिंटू के घर पीछे से घुस जाती है
उसी गली में आज शाम हम जाएँगे
Birthday है, चिंटू ने हूमें बुलाया है
कहा gift कोई तुम लाओ ना लाओ
शर्तें है कुछ बस इतना समझाया है
न न न न न न न न न न
न न न न न न न न न न
इस चौखट के पार नही तुम ला सकते
बैर किसी के लिए बसा मन में अपने
आना है तो भूल सभी घम को जाओ
ला सकते हो, ला सकते हो सिर्फ़ सुनहरे कुछ सपने
वैसे cake कहा पापा ने लाएँगे
कोई नटखक सा तुम भी ला सकते हो
खुशियो की बनती जो है ना मिठाइयाँ
उन्हे पुरे, उन्हे पुरे शहर में बटवा सकते हो
रंग बिरंगे गुब्बारे भी ले आना
ज़िंदा साँसें उनमे हम भर डालेंगे
मोमबत्तियाँ कुछ छोटे अरमानो सी
ज़िद्दी लाउ से अन बड़ा कर डालेंगे
दीदी से, नानी से मेरी मत डरना
Mummy जैसी दिल की दोनो प्यारी है
बाहर का सब भूल मेरे घर आजाओ
मेरी जो दुनिया है सबसे न्यारी है
न न न न न न न न न न न
न न न न न न न न न न न
उस दुनिया में आज शाम हम जाएँगे
भूल सियासी मस्लो को, झगडो को सब
थोड़ी देर के लिए आप भी आजओ
एक चीज़ बस ले आना आओगे जब
माचिस की एक ऐसी तीली ले आना
बाहर की हर आग को खुद में घेरे हो
एक दिया जल जाए बस उमीदो का
चिंटू का birthday अंधेरे में ना हो

