raamlaxman hum se hai zamana şarkı sözleri
हो हो हो हो
हमसे न टकराना
हमसे न टकराना हमसे है ज़माना
अपनी खैर मनाना हमसे है ज़माना
खेल नहीं अरे ओ नादान हमको मिटाना
हमसे न टकराना हमसे है ज़माना
अपनी खैर मनाना हमसे है ज़माना
जब तक हे साँस तब तक हे आस
ये सर नहीं झुकेंगे
काटो जुबान या लेलो जान
पर हम नहीं रुकेंगे
जब तक हे साँस तब तक हे आस
ये सर नहीं झुकेंगे
काटो जुबान या लेलो जान
पर हम नहीं रुकेंगे
जब तक रौशनी हे
नजरो में उनको नजरे सलाम लिखेंगे
उँगलियाँ ये तराश दे फिर भी
अपने दिलबर के नाम लिखेंगे
हमको नहीं पहचाना हो हो हो हो
हमसे न टकराना हमसे है ज़माना
अपनी खैर मनाना हमसे है ज़माना
खेल नहीं अरे ओ नादान हमको मिटाना
हमसे न टकराना हमसे है ज़माना
अपनी खैर मनाना हमसे है ज़माना
तू खून से जला ले दिए
मगर होगा ना उजाला
जाएगा जा से दुनिया जहां से
होगा ना रोने वाला
तू खून से जला ले दिए
मगर होगा ना उजाला
जाएगा जा से दुनिया जहां से
होगा ना रोने वाला
बिजलियों से बनी हूं आग हूं मैं
हाथ कोई नहीं लगा सकता
जो दिया अंधियों में पलता है
उसे कोई नहीं बुझा सकता
तू रब से अंजाना
हमसे न टकराना हमसे है ज़माना
अपनी खैर मनाना हमसे है ज़माना
खेल नहीं अरे ओ नादान हमको मिटाना
हमसे न टकराना हमसे है ज़माना
अपनी खैर मनाना हमसे है ज़माना

