raashi sood ho jaane do şarkı sözleri
हम इश्क़ के पंछी, हमको उड़ने दो
है रंग मोहब्बत तो फिर हम पे चढ़ने दो
है क्या? क्या नहीं? छोड़ो, जाने दो
जो भी होता है, हाँ, वो हो जाने दो
हम इश्क़ के पंछी, हमको उड़ने दो
तारों में क्या रखा है? तुम हमको तो समझो
है क्या? क्या नहीं? छोड़ो, जाने दो
ये दिन नया है, हाँ, खो ना जाने दो
खोई-खोई है ज़िंदगी, सितारों में चल वहीं
अब आसमाँ हो या ज़मीं, ले जाए यूँ हवा कहीं
इन ख़्वाहिशों में ना रंजिशें, राहें नई हैं
इन ख़्वाबों में खो जाने दो, खो जाने दो
जो भी होता है, हाँ, वो हो जाने दो
जो भी होता है, हाँ, वो हो जाने दो

