rabbani mustafa khan naina şarkı sözleri
कर रही हैं शरारत
हंस रही हैं सता के
इश्क़ अपना छुपा के पाक आँखें
बन गयी है ज़रूरत
देख ना लून मैं जब तक
लौट जाती हैं नींदें मेरी आ के
मेरी नींदें उड़ा के
मेरा चैन चुरा के
मुझे छुपके छुपके देखें सदा(देखें सदा)
नैना बाँधे नैना तोसे नैना
नैना तेरे नैना प्यारे नैना हाए
नैना बाँधे नैना तोसे नैना
नैना तेरे नैना प्यारे है ना
अक्सर दिल की बातें
कह जाती हैं सब मुझसे कुछ ना कहके
देखूं तो लगे है
कहीं डूब ना जाऊ इनमे बहते बहते
पानी की लहरों से कोमल तेरी ये आँखें
महके हर दम सॅंडल सॅंडल तेरी ये आँखें
हो गयी है मुहब्बत आ आ आ आ
हो गयी है मुहब्बत
जब से देखा है इनको
हर ख़ुसी मिल गयी है इनको पा के
मेरी नींदें उड़ा के
मेरा चैन चुरा के
मुझे छुपके छुपके देखें सदा हाए
नैना बाँधे नैना तोसे नैना
नैना तेरे नैना प्यारे नैना हाए
नैना बाँधे नैना तोसे नैना
नैना तेरे नैना प्यारे है ना