rachit jadoun pyar hua tha şarkı sözleri
दीवाना हुआ मस्ताना हुआ
तेरी चाहत में कितना
फसाना हुआ
तेरे आने की खुशबू
तेरे जाने का मंजर
तुझे मिलना पड़ेगा
अब ज़माना हुआ
सदायें सुनो
हां जाफयें सुनो
मुझे प्यार हुआ था
इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था
इकरार हुआ था
है तमन्ना हमें
तुम्हें दुल्हन बनायें
तेरे हाथों पे मेहंदी
अपने नाम की सजाएं
तेरी लेले बलाएं
तेरे सदके उतारें
है तमन्ना हमें
तुम्हें अपना बनाया
नहीं मुश्किल वफ़ा
जरा देखो यहां
तेरी आंखों में
बस्ता है मेरा जहां
कभी सुन तो ज़रा
जो मैं कह ना सका
मेरी दुनिया तुम ही हो
तुम ही आसरा
दुआएं सुनो
सजाए सुनो
मुझे प्यार हुआ था
इकरार हुआ था
कहानी सुनो
हां जुबानी सुनो
मुझे प्यार हुआ था
इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था
इकरार हुआ था