radhika nandi ye zindagi usi ki hai [cover] şarkı sözleri
आ आ आ आ
यह जिंदगी उसीकि है जो किसी का हो गया
प्यार ही मे खो गया
यह जिंदगी उसीकि है जो किसी का हो गया
प्यार ही मे खो गया यह जिंदगी उसी की हैं
धड़क रहा हैं दिल तो क्या दिल की धड़कने ना गिन
धड़क रहा हैं दिल तो क्या दिल की धड़कने ना गिन
फिर कहा यह फुर्सते फिर कहा यह रात दिन
आ रही है ये सदा
आ रही है ये सदा मस्तियो मे झूम जा
यह जिंदगी उसीकि है जो किसी का हो गया
प्यार ही मे खो गया यह जिंदगी उसी की हैं
जो दिल यहाँ न मिल सके, मिलेंगे उस जहान में
जो दिल यहाँ न मिल सके, मिलेंगे उस जहान में
खिलेंगे हसरतों के फूल, जा के आसमान में
ये ज़िन्दगी चली गई जो प्यार में तो क्या हुआ
यह जिंदगी उसीकि है जो किसी का हो गया
प्यार ही मे खो गया यह जिंदगी उसी की हैं
ऐ ज़िंदगी की शाम आ, तुझे गले लगाऊं मैं
ऐ ज़िंदगी की शाम आ, तुझे गले लगाऊं मैं
तुझी में डूब जाऊं मैं, जहां को भूल जाऊं मैं
बस इक नज़र मेरे सनम
अल्विदा, अल्विदा