r.d. burman ek baat dil mein şarkı sözleri

एक बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू एक बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू कहने का मौसम भी हैं उसपे ये तन्हाई कहूं या न कहू हो बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू एक बात दिल में आयी हैं कहूं या न काहू कई बार चाहा मैंने तुझी को चुरालू तुझसे कई बार चाहा मैंने तुझी को चुरालू तुझसे कही वादियो में दिल की दुनिया सजालू तुझसे शायद तू कुछ समझ गयी इसीलिए शर्मायी हैं कहूं या न कहू बोलो बोलो बोलो बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू एक बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे मेरे देवता इस दिल में तूही तू समाया जबसे यही हक़ीक़त हैं जो के बरसों तलक छुपाई है कहूं या न कहु बोलो बोलो बोलो बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू एक बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू देर से मिले हैं लेकिन मिल तो गए हैं आखिर चलो फूल आशाओ के खिल तो गए है आखिर मिलके भी हम दूर हैं क्यों प्यार की ये रुस्वाई हैं कहूं या न कहू हो एक बात दिल में आयी हैं कहूं या न कहू
Sanatçı: R.D. Burman
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 5:20
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
R.D. Burman hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı