r.d. burman ilahi tu sun le hamari dua şarkı sözleri
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमे सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
तेरी रहमते राह रोशन करे
सलामत रहे साया मन बाप का
इलाही तू सुन ले
हमसे लेकर उमर सारी नींद दे दे उन्हे
दर्द उनके दे हमे
हमसे लेकर उमर सारी नींद दे दे उन्हे
दर्द उनके दे हमे
बुरी ये घड़ी ताल दे ए खुदा
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमे सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
तेरी रहमते राह रोशन करे
सलामत रहे साया मा बाप का
नाज़ उठाए जिसने पाला प्यार हरदम किया
हो ना हमसे वो जुदा
नाज़ उठाए जिसने पाला प्यार हरदम किया
हो ना हमसे वो जुदा
तू उम्मीद का ये दिया मत बुझा
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमे सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
तेरी रहमते राह रोशन करे
सलामत रहे साया मान बाप का
सिवा तेरे मेरे मालिक मेरा कौन है यहाँ
बेवफा ये है जहाँ
सिवा तेरे मेरे मालिक मेरा कौन है यहाँ
बेवफा ये है जहाँ
कही तू भी हमको ना देना भुला
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमे सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
तेरी रहमते राह रोशन करे
सलामत रहे साया मा बाप का
इलाही तू सुन ले