r.d. burman main shair badnaam [revival vol] şarkı sözleri
मैं शायर बदनाम
मैं शायर बदनाम हो ओ
मैं चला मैं चला
महफ़िल से नाकाम हो ओ
मैं चला मैं चला
मैं शायर बदनाम
मेरे घर से तुमको
कुच्छ सामान मिलेगा
दीवाने शायर का
एक दीवान मिलेगा
और एक चीज़ मिलेगी
टूटा खाली जाम हो ओ
मैं चला मैं चला
मैं शायर बदनाम
शोलो पे चलना था
काटो पे सोना था
और अभी जी भर के
किस्मत पे रोना था
जाने ऐसे कितने
बाकी छ्चोड़ के काम
हो ओ मैं चला मैं चला
मैं शायर बदनाम
रास्ता रोक रही है
थोड़ी जान है बाकी
जाने टूटे दिल मे क्या
अरमान है बाकी
जाने भी दे आए दिल
सबको मेरा सलाम
हो ओ मैं चला मई चला
मैं शायर बदनाम
हो ओ मैं चला मई चला
महफ़िल से नाकाम हो
ओ मैं चला मैं चला