r.d. burman naam goom jayega [lata mangeshkar] şarkı sözleri
ये लड़ी है लम्हो की
जलर बना ली है इसकी
कभी ओहन लेता हूं
कभी उतर देता हूं
बस यही पेश कर रहा हूं
नाम पटा नहीं रखा भी नहीं
जनता हूं वक्त की गर्ड में डूब जाएगा
गम हो जाएगा जो याद रहेगा सिर्फ इतना
नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे
नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे
वक्त के सितम कम हसीं नहीं
आज है यहाँ कल कहीं नहीं
वक्त से परे अगर मिल गए कहीं
मेरी आवाज़ ही ही पहचान है
गर याद रहे
नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे
जो गुज़र गई कल की बात थी
उम्र तो नहीं एक रात थी
रात का सिरा अगर फिर मिले कहीं
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे
नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे
दिन ढले जहाँ रात पास हो
ज़िन्दगी की लौ ऊँची कर चलो
याद आए गर कभी जी उदास हो
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे
नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे