r.d. burman qayda qayda şarkı sözleri

कायदा कायदा कायदा हर चीज मैं कायदा आखिर फायदा कायदा तोड़ के सोचो एक दिन चाँद निकलता निचे से और मैदान पे रखा होता कायदा तोड़ के सोचो एक दिन अरे क़ायदा तोड़ के सोचो एक दिन चाँद निकलता निचे से मैदान में रखा होता मीठी होती मिट्टी उसकी मीठे घास और पत्ते अरे सोचो चाँद पे दूध के गेहरी दरिया बेहते गोरे गोरे उस में भालू चीते रेहते ऊँचे ऊँचे टीले होते कुल्फी के और घास फालुदा होती दीदी तो क्या मजा आता और हाथ में चम्मच लेकर जाते रात दिन बस चाँद ही खाते चाहे होता ज्यादा क़ायदा क़ायदा आखिर फायदा अरे क़ायदा क़ायदा आखिर फायदा अच्छा सोचो सूरज का रंग नीला होता होता ओर पेड़ो का रंग लाल लाल पंछी रेहते पानी में वाह और मच्छी गगन विशाल वाह वाह वाह सूरज का रंग नीला होता पेड़ो का रंग लाल पंछी रेहते पानी में और मच्छी गगन विशाल दाता तुमने किया कमाल दाता तुमने किया कमाल ऊपर गगन विशाल अच्छा सोचो नहीं नहीं सोच के देखो खेत में उगती toffy पेड पे फलते लड्डू पेड़े और नल खोलो तो coffee अच्छा सोचो सोच के देखो खेत में उगती toffy पेड पे फलते लड्डू पेड़े और नल खोलो तो coffee दीदी ऐसा क्यों नहीं होता हे जो होता है वो क्यूँ होता हे कारन फिर वही कायदा कायदा कायदा आखिर फायदा अरे कायदा कायदा आखिर फायदा(कायदा कायदा आखिर फायदा) आ हा
Sanatçı: R.D. Burman
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 3:48
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
R.D. Burman hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı