r.d. burman tum meri zindagi mein kuchh [unreleased] şarkı sözleri
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
तुम मेरी जिंदगी में
कुच्छ इश्स तरह से आए
भुला सा खाब जैसे
सच होके मुस्कुराए
तुम मेरी जिंदगी में
कुच्छ इश्स तरह से आए
भुला सा खाब जैसे
सच होके मुस्कुराए
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
इधर देखो उधर देखो इधर देखो रे
भूली बिसरी कितनी यादें
आज गले मिलने आई है
भूली बिसरी कितनी यादें
आज गले मिलने आई है
अंजाने बागों से चुनकर
कालिया दामन में लाई है
कितने सुहाने सफ़र की
कभी मंज़िल आने पाए
ओ ओ ओ तुम मेरी जिंदगी
में कुच्छ इश्स तरह से आए
भुला सा खाब जैसे
सच होके मुस्कुराए
रुकती बढ़ती दिल की धड़कन
कहती है कितने अफ़साने
रुकती बढ़ती दिल की धड़कन
कहती है कितने अफ़साने
दिल के सागर कितने गहरे
दिल ही संहझे दिल ही जाने
आए समझ में यह
तब जब उम्र्र बीट जाए
ओ ओ ओ तुम मेरी जिंदगी
में कुच्छ इश्स तरह से आए
हो ओ ओ ओ भुला सा खाब
जैसे सच होके मुस्कुराए