r.d. burman waqt se pahle şarkı sözleri
वक़्त से पहले किस्मत से ज़्यादा
वक़्त से पहले किस्मत से ज़्यादा
किसी को मिला है न किसी को मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
वक़्त से पहले किस्मत से ज़्यादा
किसी को मिला है न किसी को मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
गम को हमने गीत बना कर
इस दुनिया का दिल बहलाया
गम को हमने गीत बना कर
इस दुनिया का दिल बहलाया
हसते हसाते जाने कैसे
दिल ही दिल में तुमको पाया
हम है सबकी कोई न अपना
इक दिन कोई अपना मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
वक़्त से पहले किस्मत से ज़्यादा
किसी को मिला है न किसी को मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
नैन मिले और चैन गवाया
बात पुराणी फिर भी नै है
नैन मिले और चैन गवाया
बात पुराणी फिर भी नै है
तेरी नज़र ने मेरी नज़र से
बिन बोले इक बात कही है
हाँ देख के मुझको यूँ न लजाओ
दिल पे फिर क़ाबू न रहेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
किसी को मिला है न किसी को मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा(ला ला ला )