s. l. puri babu re dil ko bachana şarkı sözleri
ओ बाबू बाबू रे
ओ बाबू बाबू रे दिल को बचाना बचाना
तेरे दिल का बनेगा निशाना
ओ बाबू बाबू रे
ओ बाबू बाबू रे दिल को बचाना बचाना
तेरे दिल का बनेगा निशाना
गोरे माथे पे बिंदिया लगाई है
काली आँखो में नींदिया छुपाई है
गोरे माथे पे हो
गोरे माथे पे बिंदिया लगाई है
काली आँखो में नींदिया छुपाई है
हो कैसी भोली सुरतिया बनाई है
हो कैसी भोली सुरतिया बनाई है
दिल चुराने का है
ये बहाना बहाना
तेरे दिल का बनेगा निशाना
ओ बाबू बाबू रे
ओ बाबू बाबू रे दिल को बचाना बचाना
तेरे दिल का बनेगा निशाना
देखो कैसे है
धीरे धीरे दोलती
धीरे धीरे दोलती
जान बुझ कर
अँखियाँ ना खोलती रे
धीरे डोलती रे धीरे डोलती
जाने काहे को मुँह पे न बोलती रे
धीरे दोलती रे धीरे दोलती
ऐसे नखरो से
ऐसे नखरो से
धोखा ना खाना ना खाना
तेरे दिल का बनेगा निशाना
ओ बाबू बाबू रे
ओ बाबू बाबू रे दिल को बचाना बचाना
तेरे दिल का बनेगा निशाना
कोई सोई कली को जगाए रे
भवराँ डर डर के पीछे हो जाए रे
हो कोई सोई कली को जगाए रे
भवराँ डर डर के पीछे हो जाए (हो हो )
गिरी धम से बिजलिया हाए रे
हो गिरी धम से बिजलिया हाए रे
हमने पहले ही तुमसे कहा ना
हमने पहले ही तुमसे कहा ना कहा ना
तेरे दिल का बनेगा निशाना
ओ बाबू बाबू रे
ओ बाबू बाबू रे दिल को बचाना बचाना
तेरे दिल का बनेगा निशाना