s. p. subrahmanyam iska naam hai jeevan dhaara - jeevan dhaara / soundtrack version şarkı sözleri
ओ इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
हम पानी के कतरे
हम पानी के कतरे
घेरा सगर ये जग सारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
सुख के इन अरमानो में
दुःख के इन तूफानों में
सुख के इन अरमानो में
दुःख के इन तूफानों में
डूबने वाले लेते है
टिन के का ही सहारा
टिन के का ही सहारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
हम पानी के कतरे
घेरा सगर ये जग सारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनार
कभी जो आशा बनती है
वही निराशा बनती है
कभी जो आशा बनती है
वही निराशा बनती है
हो ओ ओ
आशा और निराशा का बस
झूठा खेल ये सारा
बस झूठा खेल ये सारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
हम पानी के कतरे
घेरा सगर ये जग सारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
ये तोड़ के अपने सपनो को
तोड़ के अपने सपनो को
बात दिया सब अपनों को
बात दिया सब अपनों को
अपनो ने फिर भी तो मुझको
अपना कह कर नहीं पुकारा
अपना कह कर नहीं पुकारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
हम पानी के कतरे
घेरा सगर ये जग सारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
प्यार के मौसम बीत गए
प्यार के मौसम बीत गए
प्यार गया मन मिट गए
फूल सा कोमल ये मन
जल के बन गया एक अंगारा
जल के बन गया एक अंगारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा
हम पानी के कतरे
घेरा सगर ये जग सारा
इसका नाम है जीवन धरा
इसका कोई नहीं किनारा
इसका कोई नहीं किनारा