sabita banerjee kabuliwala [pt. 1] şarkı sözleri

काबुलीवाला काबुलीवाला काबुलीवाला नन्हीं मुननी क्यूं कमलाया तेरा मुखड़ा प्यारा नन्हीं मुननी क्यूं कमलाया तेरा मुखड़ा प्यारा क्या खोई है गुड़िया तेरी या फिर किसी ने मारा रूठ गया क्या तेरा बंदर टूट गया क्या हाथी रूठ गया क्या तेरा बंदर टूट गया क्या हाथी या फिर तुझसे बिछड़ गया तेरा कोई साथी हम्म कौन? काबुलीवाला काबुलीवाला हा हा क्या वो दाढ़ी मूछों वाला अभी मिला दूं तुमको उससे देखो खेल निराला चलो बादलो के पार जहां चांद के द्वार कभी चरखा चलाए बुढ़ी नानी चलो बादलो के पार जहां चांद के द्वार कभी चरखा चलाए बुढ़ी नानी जाने सब का वो हाल उससे सबका ही ख्याल बड़ी सच्ची है बड़ी वो सयानी तारा राम तारा राम उसे पूछेंगे हम कहा खोया है काबुलीवाला तारा राम तारा राम उसे पूछेंगे हम कहा खोया है काबुलीवाला पल पल छिन छिन उड़ता जाए समय हवा के पंख लगाए पल पल छिन छिन उड़ता जाए समय हवा के पंख लगाए चंदा झूमे धरती घूमें हर दम चक्र चलता जाए चंदा झूमे धरती घूमें हर दम चक्र चलता जाए पल पल छिन छिन उड़ता जाए समय हवा के पंख लगाए बुढ़ी नानी बड़ी सयानी पूछूं एक सवाल कहा है खोया काबुलीवाला क्या है उसका हाल बताओ ना बताओ ना पूर्व में एक काल कोठरी लगा है जिस पर ताला बेरुखी में पड़ा हुआ है तेरा राज निराला कैसे टूटे ताला एक मंत्र है निराला क्या चीनी चीनी चिट बक चीनी चीनी ताक खुल जा रे ताले झट से पटाक चीनी चीनी चिट बक चीनी चीनी ताक खुल जा रे ताले झट से पटाक काबुलीवाले चलो यहाँ से भाग चले आजा चुन्नू मुन्नू टीना रूपा काबुलीवाला आया काबुलीवाला आया काबुली बनाओ जरा काबुलीवाला आया काबुलीवाला आया काबुली बनाओ पिस्ता बादाम लाया पिस्ता बादाम लाया सादा जी के मान से काबुलीवाला आया काबुलीवाला आया काबुली बनाओ जरा काबुलीवाले काबुलीवाले ये क्या झोली में तेरी हे काबुलीवाले काबुलीवाले ये क्या झोली में तेरी हे झोली में मेरी एक जादू की छड़ी है झोली में मेरी एक जादू की छड़ी है झोली में तेरी जादू की छड़ी चल तो बना दे हम सबको परी लो बन जाओ परी मीनी बिटिया मीनी बिटिया काबुलीवाला हम ना जाने तेरी जेब क्या छुपाती काबुलीवाला हम ना जाने तेरी जेब क्या छुपाती जेब में जादू का दिया और बाती जेब में जादू का दिया और बाती जादू का दिया जादू दिखा ती अभी तो बना दे घोड़े का हाथी बन जा हाथी
Sanatçı: Sabita Banerjee
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 7:38
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Sabita Banerjee hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı