sachin gupta breathless [lofi] şarkı sözleri

कोई जो मिला तो मुझे ऐसा लगता था जैसे मेरी सारी दुनिया मैं गीतों की रुत और रंगों की बरखा है खुशबू की आँधी है महकी हुई सी अब सारी फिज़ायें हैं बहकी हुई सी अब सारी हवाएँ हैं खोयी हुई सी अब सारी दिशाएँ हैं बदली हुई सी अब सारी अदाएँ हैं जागी उमंगें हैं धड़क रहा है दिल साँसों में तूफाँ हैं, होठों पे नगमे हैं आँखों में सपने हैं, सपनों में बीते हुए सारे वो सारे लम्हें हैं जब कोई आया था, नज़रों पे छाया था दिल में समाया था, कैसे मैं बताऊँ तुम्हें कैसा उसे पाया था, प्यारे से चेहरे पे बिखरी जो जुल्फें तो ऐसा लगता था जैसे कोहरे के पीछे इक ओस मैं धुला हुआ फूल खिला है जैसे बादल में एक चाँद छुपा है और झाँक रहा है जैसे रात के परदे में एक सवेरा है रोशन-रोशन आँखों में सपनों का सागर जिसमें प्रेम सितारों की चादर जैसे झलक रही है लहरों-लहरों बात करे तो जैसे मोती बरसे जैसे कहीं चांदी की पायल गूंजे जैसे कहीं शीशे के जाम गिरे और छन से टूटे जैसे कोई छिप के सितार बजाये जैसे कोई चांदनी रात में गाए जैसे कोई हौले से पास बुलाये कैसी मीठी बातें थी वो कैसी मुलाकातें थी वो जब मैंने जाना था नज़रों से कैसे पिघलते हैं दिलऔर आरज़ू पाती है कैसे मंज़िलऔर कैसे उतरता है चाँद जमीन पर कैसे कभी लगता है स्वर्ग अगर है तो बस है यहीं पर उसने बताया मुझे, और समझाया मुझे हम जो मिले हैं, हमें ऐसे ही मिलना था गुल जो खिले हैं, उन्हें ऐसे ही खिलना था जन्मों के बंधन, जन्मों के रिश्ते हैं जब भी हम जन्मे तो हम यूँ ही मिलते हैं कानों में मेरे जैसे, शहद से घुलने लगे ख़्वाबों के दर जैसे आँखों में खुलने लगे ख़्वाबों की दुनिया भी कितनी हसींऔर कैसी रंगीन थी ख़्वाबों की दुनिया जो कहने को थी पर कहीं भी नहीं थी ख्वाब जो टूटे मेरे, आँख जो खुली मेरी होश जो आया मुझे मैंने देखा मैंने जाना वो जो कभी आया था, नज़रों पे छाया था दिल में समाया था, जा भी चुका है और दिल मेरा अब तन्हाँ-तन्हाँ न तो कोई अरमां है, न कोई तमन्ना है और न कोई सपना है अब जो मेरे दिन और अब जो मेरी राते हैं उनमें सिर्फ आँसू हैं उनमें सिफ दर्द की रंज की बातें हैं और फरियादें हैं मेरा अब कोई नहीं मैं हूँ और खोये हुए प्यार की यादें हैं मैं हूँ और खोये हुए प्यार की यादें हैं मैं हूँ और खोये हुए प्यार की यादें हैं
Sanatçı: Sachin Gupta
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 2:19
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Sachin Gupta hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı