sachin gupta dekha tum ko to yeh [lofi flip] şarkı sözleri
हो हमने जाना सनम, हमने जाना सनम
इस कदर हम तुम्हे प्यार करने लगे
बस तुम्हारे लिए जीने मरने लगे
हमने जाना सनम, हमने जाना सनम
देखा तुम तो तो ये जाना सनम
चाहा तुमको तो ये जाना सनम
इस कदर हम तुम्हे प्यार करने लगे
बस तुम्हारे लिए जीने मरने लगे
देखो तुम तो तो ये जाना सनम
चाहा तुमको तो ये जाना सनम
प्यार देखा ना था यार देखा ना था
देखते देखते दिल तुम्हे दे दिया
चैन आता नही तुमको देखे बिना
हाल-ए-दिल जो भी है ये तुम्ही ने किया
बस गयी इस तरह इन निगाहो मे तुम
ख्वाब नींदो से होकर गुजरने लग्गे
देखो तुम तो तो ये जाना सनम
चाहा तुमको तो ये जाना सनम
इस मुलाकात मे इस जावा रात मे
उम्र भर के लिए ढूँढ लो हर खुशी
ये समा प्यार का यूँ ही जाने ना दो
लूट लो मस्तिया कह रही है ज़िंदगी
बन गये तुम सनम प्यार का आईना
देखकर अब तुम्हे हम सँवारने लगे
देखा तुम को तो ये जाना सनम
चाहा तुमको तो ये जाना सनम
इस कदर हम तुम्हे प्यार करने लगे
बस तुम्हारे लिए जीने मरने लगे
हमने जाना सनम, हमने जाना सनम

