sachin gupta ehsaan şarkı sözleri
एहस्सान इतना सा कर दे
मुझे फिर तन्हा सा कर दे
तेरे बिना जीना सकूँगा
मिल के यह तुझेसे., कहना सकूँगा
एहस्सान इतना सा कर दे
मुझे फिर तन्हा सा कर दे
तेरा मेरा यह नाता क्यों टूटा
तेरा मेरा यह प्यार क्यों रूठा
आधी बातें अधूरी रातें
रह गई तेरे बिना
तेरा मेरा यह नाता क्यों टूटा
तेरा मेरा यह प्यार क्यों रूठा
आधी बातें अधूरी रातें
रह गई तेरे बिना
तनहहियाँ सह ना सकूँगा
तेरे बिना जी ना सकूँगा
एहस्सान इतना सा कर दे
मुझे फिर तन्हा सा कर दे
हो ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ
तू नही रहा तेरी याद रह गई,
पॅल्को मे तेरी आस रह गई
कोई तो होगा बहाना बता,
तुझको बुला देने का
तू नही रहा तेरी याद रह गई
पॅल्को मे मेरी तेरी आस रह गई
कोई तो होगा बहाना बता,
तुझको भुला देने का
तन्हाईयाँ सह ना सकूँगा
तेरे बिना जी ना सकूँगा
एहस्सान इतना सा कर दे
मुझे फिर तन्हा सा कर दे
एहस्सान इतना सा कर दे
एहस्सान तन्हा सा कर दे

